झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बिश्रामपुर से BSP प्रत्याशी राजेश मेहता हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, शपथ पत्र में दिया ब्यौरा - assembly election 2019

बहुजन समाज पार्टी से बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेश मेहता ने नामांकन पत्र में करीब 205 करोड़ की संपत्ति दर्ज कराई है. राजेश मेहता के पास करीब 35 लाख रुपये की सफारी, स्कार्पियो और एक अन्य गाड़ी है. राजेश मेहता के पास सकल 53 लाख की संपत्ति है.

बिश्रामपुर से BSP प्रत्याशी राजेश मेहता हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक

By

Published : Nov 9, 2019, 7:46 PM IST

पलामू: बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के नेता राजेश मेहता के पास करोड़ों की संपत्ति है. राजेश मेहता क्षेत्र में राजन मेहता के नाम से भी जाने जाते हैं. राजेश मेहता 2014 में बिश्रामपुर विधानसभा से किस्मत आजमा चुके हैं. राजेश मेहता ने गुरुवार को बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. राजेश मेहता करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं

राजेश मेहता ने पूरी संपति का ब्यौरा नामांकन पत्र में दिया है. राजेश मेहता की पत्नी गीता देवी पड़वा से जिला परिषद सदस्य हैं. राजेश मेहता मैट्रिक पास हैं और ठेकेदारी उनका व्यवसाय है. राजेश मेहता के पास 2 लाख रुपया नकद, जबकि उनकी पत्नी के पास 20 हजार रुपये नकद हैं. राजेश मेहता की आश्रित 1 पत्नी के पास 50 हजार रुपये नकद, जबकि 2 लाख रुपये बैंक में हैं.

ये भी पढ़ें-आज देर रात हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा, जानिए पहले फेज के कौन हैं संभावित कैंडिडेट

राजेश मेहता के पास करीब 35 लाख रुपये की सफारी, स्कार्पियो और एक अन्य गाड़ी है. राजेश मेहता के पास सकल 53 लाख की संपत्ति है. जमीन, भवन आदि समेत करीब 2.5 करोड़ की संपति है. राजेश मेहता पर एक पड़वा और एक रेल थाना में मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details