पलामू: बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के नेता राजेश मेहता के पास करोड़ों की संपत्ति है. राजेश मेहता क्षेत्र में राजन मेहता के नाम से भी जाने जाते हैं. राजेश मेहता 2014 में बिश्रामपुर विधानसभा से किस्मत आजमा चुके हैं. राजेश मेहता ने गुरुवार को बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. राजेश मेहता करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं
राजेश मेहता ने पूरी संपति का ब्यौरा नामांकन पत्र में दिया है. राजेश मेहता की पत्नी गीता देवी पड़वा से जिला परिषद सदस्य हैं. राजेश मेहता मैट्रिक पास हैं और ठेकेदारी उनका व्यवसाय है. राजेश मेहता के पास 2 लाख रुपया नकद, जबकि उनकी पत्नी के पास 20 हजार रुपये नकद हैं. राजेश मेहता की आश्रित 1 पत्नी के पास 50 हजार रुपये नकद, जबकि 2 लाख रुपये बैंक में हैं.