पलामूःपलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा कला गांव में पिता के रिटायरमेंट के पैसे के विवाद को लेकर छोटे भाई ने चाकुओं से गोदकर बड़े भाई की हत्या कर डाली. सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया.
ये भी पढ़ें-Firing In Ramgarh: पतरातू के ब्लॉक चौक में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत, इलाके में तनाव
पलामू में छोटे भाई की हैवानियत से इंसानियत शर्मसार, पिता के पैसे को लेकर भाई की हत्या - पलामू समाचार
पलामू में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिता के रिटायरमेंट के पैसे के विवाद में नृशंस तरीके से छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. हत्या के हालात देख लोगों का कलेजा कांप उठा.
![पलामू में छोटे भाई की हैवानियत से इंसानियत शर्मसार, पिता के पैसे को लेकर भाई की हत्या Brutal murder in Palamu of elder brother over father money dispute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14137060-24-14137060-1641701537481.jpg)
जानकारी के अनुसार यमुना यादव नाम के व्यक्ति के पिता एफसीआई से रिटायर हुए थे. यमुना पांच भाई था और उसके पिता के खाते में रिटायरमेंट के करीब 10 लाख रुपये जमा थे. इसी 10 लाख रुपये को लेकर यमुना यादव और उसके छोटे भाई इंद्रजीत यादव के बीच विवाद चल रहा था. आरोप है कि शनिवार देर रात यमुना यादव शराब के नशे में अपने घर पहुंचा था. यहां उसका परिजनों से फिर विवाद हो गया. इसी क्रम में इंद्रजीत यादव के साथ भी उसका झगड़ा शुरू हो गया. आरोप है कि इसी झगड़े में इंद्रजीत यादव ने यमुना यादव को घर के आंगन में चाकुओं से गोदकर मार डाला.
आरोपी गिरफ्तार
सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिटायरमेंट के पैसे के विवाद को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है. घटनास्थल नेशनल हाईवे 39 से 25 मीटर की दूरी पर है.