पलामू: मानसून की पहली बारिश में ही करोड़ों की लागत से बना पुल धंस गया. यह मामला है पलामू के पांकी के ढूब गांव का. ढूब में 8.25 करोड़ की लागत से अमानत नदी पर पुल बना था. 14 जून को पुल की अंतिम स्लैब की ढलाई हुई थी. ढलाई के दो दिनों के अंदर ही पुल धंस गया. पुल की लंबाई 329 मीटर है.
पिछले 2 साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा था. पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग की ओर से हो रहा था. बुधवार सुबह पुल धंस गया. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पुल के हालात का जायजा लिया. पुल का निर्माण सिलदिलाया कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है.
अमानत नदी पर बन रहा ढूब पुल करीब सवा आठ करोड़ रुपये की लागत से बन रहा था. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश पासवान ने बताया कि विभाग की जानकारी के बिना पुल की ढलाई हुई. मामले में वे जांच कर रहे हैं. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पांकी के इलाके में अक्सर इस तरह की शिकायत सामने मिलती हैं.
ये भी पढ़ें:वर्षों पुराना जर्जर पुल हल्की बारिश में बहा, आवागमन बाधित
मामले को लेकर सीएम से मिलेंगे विधायक