पलामूः प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में एक पंचायत सेवक को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने गिरफ्तार पंचायत सेवक को मेडिकल जांच के बाद निगरानी कोर्ट पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार तरहसी कर उदयपुरा पंचायत के सुरेंद्र यादव कूप का निर्माण करवा रहा था. इसी योजना के पैसे की निकासी के लिए पंचायत सेवक 20 हजार रुपये की घूस की मांग कर रहा था.