पलामूः नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में कुएं से बरामद शव की पहचान हो गई है(body recovered from well was identified). बरामद शव पिपरा थाना क्षेत्र के धुसरुआ के रहने वाले अखिलेश यादव का है. अखिलेश यादव लंबे समय से मवेशी का कारोबार करता था (person was cattle trader in palamu). अखिलेश के पार्टनर पलामू के जपला और बिहार के औरंगाबाद के इलाके के हैं. दरअसल मंगलवार को कंडा घाटी में कुआं से सुबह मैं ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला था, शाम में उसी कुआं से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. बुधवार की सुबह बरामद शव की पहचान अखिलेश यादव के रूप में हुई. कुआं से बचकर निकलने वाले व्यक्ति ने खुद को बिहार का रहने वाला बताकर मौके से निकल गया था. मामले में मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर रंजीत यादव, शामिम खान, कुदुश खान, नान्हू यादव, विजय यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपः मृतक के भाई राजू यादव ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे के करीब अखिलेश यादव अपने पार्टनर के साथ मवेशी लेकर कहीं जा रहा था. मंगलवार की देर शाम तक अखिलेश यादव (cattle trader akhilesh yadav)जब घर नहीं लौटा तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. इस दौरान अखिलेश यादव के सभी पार्टनरों को उसने कॉल किया लेकिन किसी का फोन नहीं लगा. बाद में नावाबाजार थाना क्षेत्र में उन्होंने खोजबीन की तो अखिलेश यादव के शव की जानकारी मिली. राजू यादव ने बताया कि गला दबा कर हत्या की गई है, जबकि हाथ भी टूटा है. सिर पर गंभीर रूप से चोट के निशान हैं. उन्होंने बताया कि उनके भाई की हत्या हुई है.