झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: मलय नदी से बरामद हुआ युवक का शव, 2 दिन पहले हुआ था हादसा - मलय नदी में दो बाइकसवार गिरे

पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड स्थित सिंदुरिया गांव के पास मलय नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया. गुरुवार की सुबह लोग जब नदी के पास पहुंचे तो शव पर नजर पड़ी, जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. ग्रामीणों के अनुसार बीते मंगलवार को नदी में दो युवक बाइक के साथ बह गए थे.

body of young man recovered from malay river in palamu
body of young man recovered from malay river in palamu

By

Published : Jul 30, 2020, 1:01 PM IST

पलामू:जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया में गुरुवार को मलय नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान अभिनव तिवारी के रूप में हुई है. अभिनव मेदिनीनगर के आबादगंज का रहने वाला है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस मलय नदी में अभिनव के दोस्त का शव खोज रही है. नदी से लाश खोजने में ग्रामीण गोताखोरों का सहारा लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अभिनव और उसके साथी को ग्रामीणों ने मंगलवार को सतबरवा पावर ग्रिड के पास मलय नदी में गिरते हुए देखा था. ग्रामीणों ने इसे नजरअंदाज कर दिया था, अगली सुबह जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो स्थिति सामान्य थी. वहां कोई नहीं था.

इसे भी पढ़ें- सरायकेलाः कोरोना वायरस को दी मात, लेकिन मिथकों ने हराया !

ग्रामीणों ने मामले में किसी को जानकारी नहीं दी थी. गुरुवार को सिंदुरिया इलाके में जब युवक का शव बरामद हुआ, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पंहुच गए हैं. सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि जानकारी के अनुसार इस घटना के अभिनव का एक दोस्त भी डूबा है, जिसकी तलाश जारी है. उसकी मौत पानी मे डूबने से हुई है. इधर, पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details