पलामू:जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया में गुरुवार को मलय नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान अभिनव तिवारी के रूप में हुई है. अभिनव मेदिनीनगर के आबादगंज का रहने वाला है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस मलय नदी में अभिनव के दोस्त का शव खोज रही है. नदी से लाश खोजने में ग्रामीण गोताखोरों का सहारा लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अभिनव और उसके साथी को ग्रामीणों ने मंगलवार को सतबरवा पावर ग्रिड के पास मलय नदी में गिरते हुए देखा था. ग्रामीणों ने इसे नजरअंदाज कर दिया था, अगली सुबह जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो स्थिति सामान्य थी. वहां कोई नहीं था.