पलामूः जिले के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान प्रदीप तिवारी नामक युवक के रूप में की गई. प्रदीप का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद हुआ.मृत युवक दो बच्चो का पिता है. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की बात लिखी गई है.
पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए है. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतारा गया है. बताया जा रहा है कि युवक सुबह घर से निकला था. कुछ ग्रामीण गांव में आम के पेड़ के तरफ गए तो देखा कि एक शव पेड़ स लटका हुआ है.