झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पलामू दौरा 31 अगस्त को, 16 हजार बूथ कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. जिसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का भी आगमन होने लगा है. भाजपा इस बार 65 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. जिसको लेकर पार्ट्री के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 31 अगस्त को पलामू में 16 हजार बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

By

Published : Aug 26, 2019, 7:43 PM IST

रामचंद्र चंद्रवंशी

पलामू: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत अब केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं का झारखंड दौरा शुरू हो गया है. झारखंड बीजेपी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रघुवर दास 31 अगस्त को जिले के 16 हजार बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

देखें पूरी खबर

पलामू बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है. पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम रघुवर दास समेत कई वरीय नेता आगामी 31 अगस्त को पलामू के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी इस बार 65 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. जिसको लेकर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत पलामू भाजपा ने सोमवार को बैठक की. जिसमें पार्टी के राज्य संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, राज्य उपाध्यक्ष आदित्य साहू, विधायक राधाकृष्ण किशोर और आलोक चौरसिया ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें:- AJSU पर बरसी कांग्रेस और JVM, कहा- कथनी और करनी में है अंतर

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि 31 अगस्त को डाल्टनगंज के हाउसिंग कॉलोनी मैदान में सभा आयोजित की गई है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे. उन्होंने बताया कि उसके बाद बूथ कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को किसी भी वक्त चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details