पलामू: झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा जल्दी होने वाली है. हालांकि इस बार का पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होने वाले हैं. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा ने ताकत लगा दी है. पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने बुधवार को पलामू के शिवाजी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी विधायक देल के नेता और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद विष्णु दयाल राम, सुनील सिंह, विधायक आलोक चौरसिया, डॉ शशिभूषण मेहता, पुष्पा देवी, टॉप भाजपा नेता आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय समेत कई नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन का जिला अध्यक्षों को टास्क, पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पार्टी के लोग जीतें
पंचायत चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता, अधिक से अधिक सीटों पर जीतें चुनाव
बाबूलाल मरांडी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में ताकत लगा दें. राज्य की सरकार भय के कारण दलगत चुनाव नहीं करवा रही है. भाजपा कार्यकर्ता अधिक से अधिक सीट पर चुनाव जीतें. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार की खामियों को लेकर आम जनता के बीच जाएं. पंचायत चुनाव कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे.
जेएमएम की सरकार राज्य को लूट रही- बाबूलाल मरांडी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार राज्य को लूट रही है. राज में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. जेल से अपराधी रंगदारी मांग रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बालू की लूट मची हुई है. खनीज संपदा को बाहर के राज्यों में भेजा जा रहा है. बालू को राज्य सरकार के संरक्षण में लूटा जा रहा है. बालू बिहार के इलाके में भेजी जा रही है.