झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के टारगेट होंगे युवा वोटर, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन - पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय

भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों को अपनी ओर लाने की कोशिश कर रही है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है और इस चुनाव में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

पलामू में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया

By

Published : Sep 29, 2019, 12:29 PM IST

पलामू: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल हर वर्ग के मतदाताओं को अपनी ओर लाने के लिए अभियान चला रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने युवा मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए पलामू में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के माध्यम से बीजेपी ने युवा मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

देखें पूरी खबर

सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री ने किया. सम्मेलन में रवींद्र राय ने कहा कि युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है. विधानसभा चुनाव में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इसी कारण भाजपा ने युवा और नव मतदाताओं जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details