झारखंड

jharkhand

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के पास जाना चाहिए, उन्हें जाना होगाः बाबूलाल मरांडी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 2:09 PM IST

पलामू में बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हर हाल में उन्हें ईडी के सामने पेश होना ही पड़ेगा. BJP State President Babulal Marandi targeted CM

BJP State President Babulal Marandi targeted CM
पलामू में बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

पलामूः हेमंत सोरेन को ईडी के पास जाना चाहिए और उन्हें जाना होगा. यह बात राज्य के पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू में कही है. दरसअल बाबूलाल लाल मरांडी पलामू में संकल्प यात्रा कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय में बाबूलाल मरांडी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा का अनावरण किया गया.

ये भी पढ़ेंः बाबूलाल मरांडी ने सुनाई लातेहार के महुआडांड़ की कहानी, जब बिजली चेक करने पोल पर चढ़ गया था ग्रामीण

इस दौरान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, आलोक चौरसिया, मेयर अरुणा शंकर, भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. प्रतिमा के अनावरण के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को ईडी के पास जाना चाहिए, अगर नहीं जाते हैं तो उन्हें जाना होगा. बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा के दौरान लगातार हेमंत सोरेन को निशाना बना रहे हैं.

मंगलवार को भी बाबूलाल मरांडी ने भाषण के दौरान कहा था कि राज्य की सरकार भ्रष्ट अधिकारी और दलालों को बचाने में लगी है. राज्य की सरकार दलाल और भ्रष्टाचारी पर एफआईआर नहीं कर रही है. बाबूलाल बुधवार को संकल्प यात्रा के दौरान छतरपुर और हुसैनाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद बाबूलाल मरांडी गढ़वा में रात्रि विश्राम करेंगे.

गुरुवार को विश्रामपुर में शुक्रवार को डालटनगंज में बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. संकल्प यात्रा के दौरान छतरपुर विधायक पुष्पा देवी समेत कई भाजपा के नेता मौजूद हैं. मंगलवार से पलामू प्रमंडल में बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा की शुरुआत की है.

बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार से पलामू में संकल्प यात्रा की शुरुआत की. जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर के मिडिल स्कूल मैदान में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्ट अधिकारी और दलालों को बचाने में लगी है. ईडी ने कई अधिकारियों पर एफआईआर करने के लिए कहा है, लेकिन राज्य की सरकार ने फाइल को दबा कर रखा है. राज्य सरकार को डर है कि एफआईआर होने के बाद वे भी दायरे में आएंगे. संकल्प यात्रा में संबोधित करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दलाली को संरक्षण देने वाले बच नहीं सकते हैं. उनकी जगह होटवार जेल ही है. जल्द ही सभी जेल जाएंगे.

आखिर क्या मजबूरी है कि सीएम एफआईआर के फाइल पर साइन नहीं कर रहे हैं. एफआईआर पुलिस को करना था. सीएम को साइन करने में डर लग रहा है. राज्य की सरकार पुलिस को टूल्स की तरह इस्तेमाल कर रही है और वसूली करवा रही है. भाजपा की सरकार बनी तो दलालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 4, 2023, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details