झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा पलामू से फूंकेंगे चुनावी बिगुल, सीएम सहित कई बड़े बीजेपी नेता रहेंगे मौजूद

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. तैयारियों को लेकर बीजेपी चुनावी अभियान की शुरुआत पलामू से करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी बिगुल फूंकेंगे. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

जानकारी देते राज्य उपाध्यक्ष आदित्य साहू

By

Published : Aug 30, 2019, 9:51 PM IST

पलामूः लोकसभा चुनाव की तरह पलामू से भाजपा चुनावी अभियान की शुरुआत शनिवार को करेगा. पलामू के मेदिनीनगर हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा में पलामू और गढ़वा के हर बूथ के 10-10 कार्यकर्ता जबकि लातेहार के सभी पंचायत की समिति भाग लेगी. बूथ सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है.

देखें पूरी खबर

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह समेत कई टॉप लीडर भाग लेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करीब 3 घंटा पलामू में रहेंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार का निधन, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

कई विधायक भाजपा में होंगे शामिल, रांची में आयोजित होगा कार्यक्रम

भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के कार्यक्रम में कांग्रेस, जेएमएम, राजद के कई टॉप नेता पार्टी में शामिल होना चाहते थे. सभी से आग्रह किया गया है कि कार्यक्रम के बाद रांची में प्रदेश कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष के सामने शामिल हों. उन्होंने बताया कि भाजपा चुनाव के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details