झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP Meeting In Palamu: पलामू में भाजपा एससी मोर्चा राज्य कार्यसमिति की बैठक में उठा धर्मांतरण का मामला, राज्य सरकार पर एससी की उपेक्षा का आरोप - झारखंड न्यूज

पलामू में भाजपा एससी मोर्चा की राज्य कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसमें एससी के धर्मांतरण का मामला नेताओं ने पुरजोर तरीके से उठाया. इस दौरान नेताओं ने राज्य सरकार पर अनुसूचित जाति की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-February-2023/jh-pal-04-bjp-sc-wing-pkg-7203481_11022023163850_1102f_1676113730_85.jpg
BJP SC Morcha State Working Committee Meeting

By

Published : Feb 11, 2023, 7:54 PM IST

पलामू: भाजपा अनुसूचित जाति की राज्य कार्यसमिति की बैठक में धर्मांतरण का मामला उठा. इस दौरान भाजपा एससी मोर्चा ने राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र और जमीन के मामले को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया है. पलामू में शनिवार को भाजपा एससी मोर्चा का दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक की शुरुआत हुई. बैठक का उद्घाटन भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अमर बाउरी, पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, किशुन दास, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी ने किया.

ये भी पढे़ं-Scheduled Caste Front Working Committee: पलामू में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की दो दिवसीय बैठक, 11 और 12 फरवरी को जुटेंगे राष्ट्रीय नेता

अनुसूचित जाति के धर्मांतरण का मामला उठाः इस दौरान बातचीत करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों का धर्मांतरण हो रहा है. सरकार के संरक्षण में जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और घर खाली कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भी धर्मांतरण को गलत बताया था.

राज्य में कानून व्यवस्था फेलः वहीं लाल सिंह आर्य ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था फेल है. जबकि अनुसूचित जाति के लोगों का प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी और कई प्रस्ताव पारित करेगी. पार्टी अनुसूचित जाति को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के योजनाओं पर काम कर रही है.

राज्य सरकार पर लगाया अनुसूचित जाति की उपेक्षा का आरोपः वहीं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा कि 14 प्रतिशत के करीब अनुसूचित जाति हैं. राज्य की सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है. झारखंड में अनुसूचित जाति की करीब 50 लाख की आबादी है. इसको लेकर दो दिनों की कार्यसमिति में कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. वहीं रविवार को कार्यसमिति की बैठक में राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास समेत कई टॉप भाजपा नेता भाग लेंगे. वहीं पार्टी राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर रही है.
लातेहार और पाटन छतरपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्वःपलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. पलामू रेंज के इलाके में अनुसूचित जाति एक बड़ा वोट बैंक है. लातेहार और पाटन छतरपुर विधानसभा सीट भी अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. भाजपा कार्य समिति की बैठक में मेयर अरूणा शंकर, प्रभात भुइयां, विनोद सिंह समेत कई टॉप भाजपा नेता भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details