पलामू: जिले में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के किसान कानून और योजनाओं के फायदे बताने के लिए महापंचायत का आयोजन किया. शिवाजी मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें पलामू के साथ ही गढ़वा और लातेहार के भाजपा कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए.
पलामू: भाजपा ने किया किसान महापंचायत का आयोजन, किसानों को बताए कृषि कानून के फायदे - पलामू बीजेपी खबर
पलामू में भाजपा ने शिवाजी मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन किया. जहां किसानों को कृषि कानून के फायदे के बारे में जानकारी दी गई.
महापंचायत में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद वीडी राम, विधायक भानू प्रताप शाही, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, राज्य प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, प्रदेश सचिव विवेक भवानी सिंह ने भाग लिया. महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कई योजनाओं की जानकारी दी.
केंद्र सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि
महापंचायत को संबोधित करते हुए सांसद विधायक और भाजपा के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है. किसानों की आशंका और समाधान के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया है. किसान कानून से किसानों का फायदा होने वाला है. केंद्र सरकार का कृषि बजट में छह गुणा की बढ़ोतरी की है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसा, 4 की मौत
खाली रही अधिकतर कुर्सियां
भाजपा के किसान महापंचायत का आयोजन शिवाजी मैदान में आयोजित हुआ. मैदान की क्षमता पांच हजार के करीब है. मैदान में तीन हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई थी. पलामू प्रमंडल में भाजपा के चार विधायक और सांसद है. बावजूद शिवाजी मैदान में 30 प्रतिशत से अधिक कुर्सियां खाली थी.