नई दिल्ली: लोकसभा में लोक महत्व के मुद्दे पर चर्चा के दौरान पलामू से बीजेपी के सांसद वीडी राम ने अपने क्षेत्र में बिजली की समस्या का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पलामू और गढ़वा जिले में 24 घंटे में मात्र 3-4 घंटे ही बिजली सप्लाई होती है. बिजली की कम आपूर्ति के कारण क्षेत्र के लोग दिनचर्या का काम भी नहीं कर पाते हैं यहां तक कि उनको स्वच्छ पानी भी उपल्बध नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के कारण लोग मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पाते हैं.
बीजेपी सांसद ने केंद्र से की पलामू में सोलर पावर प्लांट लगाने की मांग, कहा- लोग मोबाइल भी नहीं कर पा रहे चार्ज - बीजेपी सांसद वीडी राम
बीजेपी के सांसद वीडी राम ने लोकसभा में राज्य की बिजली व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बिजली के कारण लोग अपने जरूरी काम भी नहीं कर पा रहे हैं. वीडी राम ने केंद्र सरकार से अपने क्षेत्र में सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की मांग की.
बीजेपी सांसद वीडी राम
लोकसभा में उन्होंने कहा कि पहले थर्मल पावर की स्थापना की कोशिश की गई थी लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. पर्यावरण और प्रदूषण को देखते हुए वहां पर सोलर पावर प्लांट बनाने की आवश्यक्ता है, जिसके लिए राज्य सरकार से केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव आया है, जिस पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को विचार करना चाहिए.