झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक राधाकृष्ण किशोर ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड, करोड़ों की योजना का दिया ब्यौरा - Patan Chhatarpur MLA released report card

झारखंड में विधानसभा नजदीक आते ही सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पाटन छतरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया. उन्होंने अपने कार्यकाल में किए विकास कार्यों को जनता बीच गिनाई.

बीजेपी विधायक ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

By

Published : Oct 16, 2019, 11:24 PM IST

पलामू: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जनप्रतिनिधियों ने जनता के बीच अपने कार्यों को लेकर जाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत पाटन छतरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इस दौरान पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की मौजूदगी में बदलवा पाटन छतरपुर नाम के किताब का भी विमोचन किया गया. इस किताब में पिछले 05 वर्षों में पाटन छतरपुर में हुए विकास कार्यों का पूरा विवरण दर्ज किया गया है.

देखें पूरी खबर

पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आता है. यहां से राधा कृष्ण किशोर 1980, 1985, 1990, 2005 और 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. 2019 में फिर से यहां से ही वो अपना किस्मत को आजमाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-डिजिटल इंडिया के दौर में नहीं हो पाया सीएम के कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट, इंतजार में बैठे रहे स्वास्थ्य मंत्री

विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में पाटन छतरपुर के इलाके में कई विकास कार्य हुए हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में एक जनप्रतिनिधि की भूमिका होती है कि वह अपने कार्यों को जनता को बताएं. उन्होंने बताया की अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विकास के कई काम करवाए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details