पलामू:आज आप मुझे और पूर्व सांसद को जीवित देख रहे हैं, ये ईश्वर और आपका आशीर्वाद है, ये कहते हुए बीजेपी विधायक पुष्पा देवी भावुक हो गईं. दरअसल, मंगलवार को पलामू के छतरपुर में किसान बीजेपी विधायक पुष्पा देवी की कार पर पथराव हुआ. इस पथराव की घटना में विधायक के दो अंगरक्षक समेत कई लोग घायल हो गये. जिसके बाद विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी.
हमला पूरी तरह साजिश:विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि यह हमला पूरी तरह से साजिश है, जब विधायक सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी, पुलिस सरकार के दबाव में है. विधायक ने कहा कि उन्होंने एके-47 से लैस बॉडीगार्ड की मांग को लेकर कई जगहों पर आवाज उठायी, लेकिन उन्हें बॉडीगार्ड नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जवानों को जंगल क्षेत्र में मौजूद पिकेट से हटाकर लाठी बल दे दिया गया है. यह बात ठीक नहीं है. उनके काफिले पर हमला करने वालों की मंशा उनकी जान लेने की थी, वह और पूर्व सांसद लगातार क्षेत्र में हैं और आम जनता की समस्याओं के समाधान में लगे हैं और विरोधी साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमला सामने से नहीं बल्कि बगल से हुआ, जिससे पता चलता है कि यह पूरी तरह से योजनाबद्ध था.