झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक डॉ शशि भूषण ने जताई नक्सल हमले की आशंकाः जैप 1 की मांगी सुरक्षा, सीएम को लिख चुके हैं पत्र - सरकार से जैप 1 की सुरक्षा की मांग

पलामू में बीजेपी विधायक डॉ शशि भूषण ने नक्सली हमले की आशंका को लेकर सरकार से सुरक्षा मांगी है. इसको लेकर विधायक डॉ शशि भूषण ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. बीजेपी विधायक ने सरकार से सुरक्षा मांगी है. जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से जैप 1 की सुरक्षा की मांग की है.

bjp-mla-dr-shashi-bhushan-demand-protection-from-government-regarding-possibility-of-naxalite-attack
विधायक डॉ शशि भूषण

By

Published : Jan 19, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 10:53 PM IST

पलामूः झारखंड के विधायकों पर नक्सली हमला का लंबा इतिहास रहा है. चाईबासा में पूर्व विधायक गुरुचरण दास पर हाल ही में नक्सली हमला हुआ है, जिसमें उनके बॉडीगार्ड मारे गए. पलामू में बीजेपी विधायक डॉ शशि भूषण ने नक्सली हमले की आशंका को लेकर सरकार से सुरक्षा मांगी है. पांकी से भाजपा विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता ने भी खुद पर नक्सल और आपराधिक हमला होने की आशंका जताई है. उन्होंने सरकार से जैप वन की सुरक्षा मांगी है. डॉ. शशिभूषण मेहता पांकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. यह विधानसभा अति नक्सल प्रभावित इलाका है और बिहार के गया और चतरा से सटा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने किया हमला, दो बॉडीगार्ड की हत्या


पलामू में कई ऐसे इलाके हैं जहां आज भी प्रशासन की पहुंच चुनौतीपूर्ण है. पांकी विधानसभा क्षेत्र में माओवादी, टीएसपीसी, और जेजेएमपी जैसे नक्सली संगठन सक्रिय हैं. कई इलाकों में विधायक को आम जनता से संपर्क के लिए बाइक से सफर करना पड़ता है. इसको लेकर ही बीजेपी विधायक ने सरकार से सुरक्षा मांगी है. विधायक डॉ शशि भूषण ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने बताया कि उनका विधानसभा नक्सल प्रभावित इलाका है. नक्सल के साथ-साथ इलाके में आपराधिक तत्व भी सक्रिय हैं. उन्होंने पूरे मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. मुख्यमंत्री ने मामले में पहल करते हुए जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा है. सीएम के पत्र के बावजूद भी जिला प्रशासन ने मामले में सुरक्षा देने को लेकर कोई पहल नहीं किया है.

जानकारी देते विधायक डॉ शशि भूषण


विधायक ने बताया कि उन्हें फिलहाल हाउस गार्ड और बॉडीगार्ड मिला हुआ है. उन्होंने सरकार से जैप 1 की सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने बताया कि आशंका है कि उन पर हमला हो सकता है. हमला होने की स्थिति में सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. उन्होंने पूरे मामले में हर स्तर पर सुरक्षा को लेकर अवगत करवाया है.

Last Updated : Jan 19, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details