पलामू: जिले में मानसून के आगमन के साथ किसानों की समस्याएं एक बार फिर से सामने आने लगी है. वहीं, किसान समस्याओं को लेकर भाजपा ने एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है. किसानों की समस्याओं को लेकर पलामू सांसद विष्णुदयाल राम और भाजपा के चारों विधायक शुक्रवार को खेतों में धरने पर बैठ गए. इस दौरान सांसद और विधायक ने किसानों की समस्या को भी सुना. राज्य के पाकुड़, हजारीबाग, गिरिडीह समेत कई जिलों में भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की.
ये भी पढ़ें- पहली बारिश में ही धंसा करोड़ो का पुल, विधायक ने कहा- ठेकेदार खुद को समझते हैं सिस्टम से ऊपर
किसानों ने उठाई धान खरीद की समस्या, कहा- बीज नहीं मिल रही
पलामू के किसानों ने सांसद विष्णुदयाल राम को किसानों ने बताया कि अभी तक वे अपने धान को बेच नहीं पाए है और फिर से धान बोने का वक्त आ गया है. धान को बिचौलियों ने बेंच डाला. किसानों ने बताया कि मोबाइल पर बीज वितरण के लिए मैसेज आ रहा, लेकिन बीज नहीं मिल रही. किसानों को जो राशि मिलने वाली थी वह मिल नहीं पाई है. किसानों ने बताया की वे खेती पर निर्भर है लेकिन उनके लिए सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है.
राज्य सरकार की नीतियां किसान विरोधी
पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि झारखंड सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं. राज्य सरकार ने रघुवर सरकार के कार्यकाल में जो योजनाएं शुरू की थी, वो बंद कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पलामू में धान खरीद को लेकर कई समस्याएं सामने आई है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्या को जानना था. किसानों की समस्याओं के समाधान करना उनकी प्राथमिकता है.
पाकुड़ में भाजपा किसान मोर्चा ने किया विरोध
पाकुड़ में धान का मूल्य अब तक नही दिए जाने के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने खेत मे उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सबरी पाल व अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान सरकार की लापरवाही के कारण आज राज्य के किसान काफी परेशान है.
सबरी पाल ने कहा कि बीते वर्ष सरकार ने हजारो किसानों से धान क्रय किया था और उन किसानों को अब तक कोई भुगतान नही किया गया जिस कारण किसान खेत मे रहने के बजाय अब सड़क पर आ गए है.
कोडरमा में कुदाल लेकर प्रदर्शन