झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा शासन काल में सांस्कृतिक विरासतों को सहेजने का हो रहा कामः रवींद्र राय - palam news

पलामू में बीजेपी नेता रवींद्र राय ने कहा कि देश में विभाजनकारी शक्तियों, फूट डालो राज करो वालों के खिलाफ आदर्श भगवान कृष्ण, श्रीराम और शिव के आदर्श को अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सांस्कृतिक धरोहरों पर लगे कलंक को मिटा रही है.

bjp leader ravindra rai statement
bjp leader ravindra rai statement

By

Published : Jun 5, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Jun 5, 2022, 11:44 AM IST

पलामूः भाजपा सरकार के आठ वर्षों के शासनकाल में रामायण, महाभारत, बुध के आधार पर एक कॉरिडोर बनाने का प्रयास हुआ है. भगवान कृष्ण, राम, शिव को आदर्श मानते हुए सरकार ने एक कॉरिडोर को अपनाया है. यह बात पूर्व सांसद भाजपा नेता रवींद्र राय ने पलामू में कही. रवींद्र राय ने केंद्र सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी. इस दौरान पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक डॉ शशि भूषण मेहता, विधायक पुष्पा देवी समेत कई टॉप भाजपा नेता मौजूद थे.

रवींद्र राय ने कहा कि रामायण, महाभारत, बुद्ध कॉरिडोर का निर्माण कर सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया जा रहा है. देश में विभाजनकारी शक्तियों, फूट डालो राज करो वालों के खिलाफ आदर्श भगवान कृष्ण, श्रीराम और शिव के आदर्श को अपनाया जा रहा है. रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा की सरकार सांस्कृतिक धरोहरों पर लगे कलंक को मिटा रही है. सांस्कृतिक धरोहर लगे कलंक को मिटाने के साथ इतिहास पर हमें गर्व करने का भी मौका मिल रहा है. चाहे वह काशी विश्वनाथ कॉरीडोर हो या राम मंदिर. उन्होंने कहा कि भारत 1947 में आजाद हुआ था लेकिन मानसिक रूप से भारत को आजादी भाजपा सरकार के शासनकाल में ही मिली है.

रवींद्र राय, बीजेपी नेता
उन्होंने मोदी सरकार के आठ वर्षो के शासनकाल की उपलब्धियों को बताते हुए बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि यह गांव की सरकार है और गांव के लोगों की बात सुनी जा रही है. कश्मीर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर रवींद्र राय ने कहा कि वे हमेशा गलत प्रश्न ही पूछते हैं. कश्मीर को लेकर भाजपा की सरकार सख्त है और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही. भाजपा सरकार ने ही पूर्वांचल को एकजुट किया और आज वहां राष्ट्रवादी सरकार है.
Last Updated : Jun 5, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details