पलामूः भाजपा सरकार के आठ वर्षों के शासनकाल में रामायण, महाभारत, बुध के आधार पर एक कॉरिडोर बनाने का प्रयास हुआ है. भगवान कृष्ण, राम, शिव को आदर्श मानते हुए सरकार ने एक कॉरिडोर को अपनाया है. यह बात पूर्व सांसद भाजपा नेता रवींद्र राय ने पलामू में कही. रवींद्र राय ने केंद्र सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी. इस दौरान पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक डॉ शशि भूषण मेहता, विधायक पुष्पा देवी समेत कई टॉप भाजपा नेता मौजूद थे.
भाजपा शासन काल में सांस्कृतिक विरासतों को सहेजने का हो रहा कामः रवींद्र राय - palam news
पलामू में बीजेपी नेता रवींद्र राय ने कहा कि देश में विभाजनकारी शक्तियों, फूट डालो राज करो वालों के खिलाफ आदर्श भगवान कृष्ण, श्रीराम और शिव के आदर्श को अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सांस्कृतिक धरोहरों पर लगे कलंक को मिटा रही है.
रवींद्र राय ने कहा कि रामायण, महाभारत, बुद्ध कॉरिडोर का निर्माण कर सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया जा रहा है. देश में विभाजनकारी शक्तियों, फूट डालो राज करो वालों के खिलाफ आदर्श भगवान कृष्ण, श्रीराम और शिव के आदर्श को अपनाया जा रहा है. रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा की सरकार सांस्कृतिक धरोहरों पर लगे कलंक को मिटा रही है. सांस्कृतिक धरोहर लगे कलंक को मिटाने के साथ इतिहास पर हमें गर्व करने का भी मौका मिल रहा है. चाहे वह काशी विश्वनाथ कॉरीडोर हो या राम मंदिर. उन्होंने कहा कि भारत 1947 में आजाद हुआ था लेकिन मानसिक रूप से भारत को आजादी भाजपा सरकार के शासनकाल में ही मिली है.