झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: मनातू में भाजपा नेता की हत्या, ग्रामीणों ने किया रोड जाम - jharkhand news

पलामू के मनातू में भाजपा नेता प्रमोद सिंह की हत्या कर दी गई. आपसी दुश्मनी में हत्या की आशंका जतायी जा रही है.

Pramod Singh murder
Pramod Singh murder

By

Published : Apr 27, 2023, 1:04 PM IST

पलामू: मनातू थाना क्षेत्र में भाजपा नेता प्रमोद सिंह का शव मिला. प्रमोद सिंह की हत्या के बाद को शव से टांग दिया गया था. प्रमोद सिंह भाजपा एसटी मोर्चा के मनातू प्रखंड अध्यक्ष थे. इधर, घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया, पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम को हटाया. मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि यह हत्या का मामला है, आपसी रंजिश में हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:Palamu News: गैंगवार में होने वाली थी हत्या, पुलिस ने नाबालिग को किया गिरफ्तार

बकाया पैसा लेने निकले थे प्रमोद सिंह: जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता प्रमोद सिंह बुधवार की रात घर में मोबाइल छोड़कर बाहर निकले थे. घर से निकलने से पहले प्रमोद सिंह ने परिजनों को बताया था कि किसी के पास पैसा बकाया है, वही लेने जा रहे हैं. देर रात तक घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बुधवार की रात नौ बजे के करीब परिजनों को मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी के इलाके में प्रमोद सिंह की बाइक मिली. परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन प्रमोद सिंह नहीं मिले. गुरुवार को परिजनों ने फिर से पुलिस के साथ मिलकर इलाके में प्रमोद सिंह की खोजबीन शुरू की. प्रमोद सिंह के बाइक से कुछ दूरी पर ही उनका शव पाया गया.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए और मनातू सेमरी रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया. ग्रामीण मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने पुलिस से पूरे मामले में जल्द खुलासा करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details