पलामू:लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों ने सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पलामू में बीजेपी प्रत्याशी और महागठबंधन के प्रत्याशी एक ही दिन नामांकन करेंगे, जिसे लेकर दोनों दलों के दिग्गज 06 अप्रैल को पलामू आएंगे.
जानकारी देते दोनों पार्टी के नेता पलामू में एक ही दिन दोनों पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा लगेगा. पलामू संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बीडी राम और महागठबंधन के तरफ से राजद के घुरन राम नामांकन करेंगे. भाजपा की तरफ से झारखंड के सीएम रघुवर दास, झारखंड के प्रभारी मंगल पांडेय समेत कई बड़े मौजूद रहेंगे.
वहीं, महागठबंधन की तरफ से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने पलामू आएंगे. बीजेपी नेताओं ने बताया कि नामांकन से पहले मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीएम रघुवर दास समेत कई नेता सभा को संबोधित करेंगे.
महागठबंधन के नेताओं ने बताया कि मेदिनीमगर के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव समेत कई महागठबंधन के नेता सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ होने की उम्मीद है.
दोनों पार्टियों के नेता का एक ही दिन नामांकन की तारीख होने से सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्य में चुनाव को लेकर कई सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं. दोनों पार्टियों का एक ही दिन नामांकन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.