झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः बेतला नेशनल पार्क में बायसन ने दिया बच्चे को जन्म, रखा गया गोपनीय - बेतला नेशनल पार्क में आया नया मेहमान

पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में बायसन की संख्या बढ़ी है. यहां मादा बायसन को जन्म हुआ है. अब नए मेहमान के आने के बाद 61 बायसन हो गए हैं.

बायसन
बायसन

By

Published : Oct 23, 2020, 2:04 AM IST

पलामूः अप्रैल महीने के बाद पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. एक बायसन ने मादा बायसन को जन्म दिया है. बच्चे और मां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष बताते हैं कि दो अक्टूबर को ही मादा बायसन को जन्म हुआ है, लेकिन एहतियातन इस बात को गोपनीय रखा गया. जन्म के बाद जच्चा व बच्चा के जन्म पर निगरानी रखी जा रही थी. दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अप्रैल से मई महीने के बीच तीन बायसन की मौत हुई थी.

पलामू टाइगर के इलाके में है 61 बायसन

एशिया प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क में पहले 60 बायसन थे अब नए मेहमान के आने के बाद 61 हो गए है. पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क के इलाके में 20 दिनों के अंदर तीन जवान बायसन की मौत हुई है.

पहली मौत 29 अप्रैल, दूसरी 04 मई और तीसरी बायसन की मौत 17 मई को हुई थी. बायसन के मौत के बाद पूरे बेतला नेशनल पार्क में हाई अलर्ट जारी किया गया था.

यह भी पढ़ेंःमिलावटी डीजल का चल रहा था कारोबार, पुलिस ने दो कारोबारी को किया अरेस्ट

बायसन के झुंड पर निगरानी रखी जा रही थी. बीमार बायसन को चिन्हित करने का काम शुरू हुआ है. पलामू टाइगर रिजर्व के सिर्फ बेतला के इलाके में ही बायसन पाई जाती है.

बेतला नेशनल पार्क में 50 के करीब बायसन है जबकि सैकड़ों हिरण हैं. बेतला नेशनल पार्क बाघ के लिए मशहूर रहा है. बायसन पलामू टाइगर रिजर्व के सिर्फ बेतला नेशनल पार्क में पाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details