पलामू:अगर आप विकास चाहेंगे तो थोड़ा दर्द सहना होगा. लोगो ने क्यों नहीं कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पैसे देकर वैक्सीन लेंगे. यह बातें भाजपा विधायक सह विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कही. बिरंची नारायण गुरुवार को पलामू दौरे पर पहुंचे थे. महंगाई के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप विकास की उम्मीद करते हैं तो थोड़ा दर्द बर्दाश्त करना होगा. सरकार लोगों को फ्री वैक्सीन दे रही है. बिरंची नारायण पलामू परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार, जेएमएम और कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें:बंधु तिर्की-लातेहार डीसी प्रकरण: रघुवर दास ने की डीसी को निलंबित करने की मांग, JPCC अध्यक्ष बोले- अधिकारियों को सुननी होगी बात
राज्य में बढ़ी है आपराधिक और नक्सली घटनाएं, सरकार ने छिपाए आंकड़े
बिरंची नारायण ने बताया कि विधानसभा में उन्होंने अपराध और नक्सल घटनाओं को लेकर जानकारी मांगी थी. सरकार के द्वारा उन्हें जो जानकारी उपलब्ध कराई गई है, उससे यह पता चलता है कि राज्य में स्थिति गंभीर है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो डाटा उन्हें उपलब्ध कराया गया है वह काफी कम है. वास्तविकता में अपराध और नक्सली घटना के आंकड़े काफी हैं. राज्य में अपराधी और नक्सली हावी हो गए हैं. नक्सली राजभवन में खुलेआम पोस्टर चिपकाकर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं.
बिरंची नारायण, भाजपा विधायक लातेहार डीसी का बयान बता रहा क्या है हालात
बिरंची नारायण ने कहा कि लातेहार डीसी और बंधु तिर्की के बीच बातचीत यह बताता है कि राज्य में क्या स्थिति है और अधिकारी किस तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को तत्काल पद से हटाने की जरूरत है. लातेहार डीसी पर कार्रवाई करते हुए सरकार उन्हें बर्खास्त करे. एक आईएएस अधिकारी का इस तरह का बयान सही नहीं है और संविधान के अनुरूप भी नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस्लामिक तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, विधानसभा में सिर्फ विकास की बातें होनी चाहिए लेकिन राज्य की सरकार वहां इस्लाम की बातें करना चाहती है.