पलामू: नाबालिगों का एक ऐसा गैंग (Bike Thief Gang) जो बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए 100 किलोमीटर का सफर ट्रेन से तय करता था. यह गिरोह पलामू में बाइक की चोरी को अंजाम देने में बाद वाराणसी और बिहार के इलाके में बेचता था. पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो नौंवी क्लास के छात्र हैं. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर में बुधवार को एक बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिलाता है. फुटेज के आधार पर पलामू पुलिस बाइक चोर गिरोह तक पहुंची और उसके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की बाइक, मास्टर की समेत कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें-दुमका में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद
सुबह ट्रेन निकल जाते थे बाइक चोरी करने
बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार अंकित कुमार सिंह, आफताब आलम, अंशु कुमार, अंकु कुमार हैदरनगर के रहने वाले हैं. इनके साथ हैदरनगर के दो नाबालिग भी गिरफ्तार हुए है. सभी ट्रेन से सफर तय कर मेदिनीनगर पहुंचे थे और बाइक चोरी की घटना के अंजाम देते थे. गिरोह के सदस्य इतने शातिर थे कि हर बार जोड़ा में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया. जोड़ा में चोरी करने के बाद सभी हैदरनगर के इलाके में ले जाते थे. हैदरनगर के बाद बाइक को उत्तर प्रदेश के वाराणसी और बिहार के इलाके में खपाया जाता था.
मास्टर की के माध्यम से घटना को दिया जाता था अंजाम बाइक चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार नाबालिग मास्टर की के माध्यम घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने मास्टर की भी बरामद किया है. इस अभियान में टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा, टीओपी 1 के प्रभारी रेवा शंकर राणा समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.