झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना में एक की मौत, पांच जख्मी - पलामू में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत

पलामू में दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

bike accident in palamu
शव

By

Published : Dec 20, 2020, 6:55 PM IST

पलामू: जिला के हुसैनाबाद में अलग-अलग बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया गया. घायलों में मुख्य रूप से राजू चौहान और प्रदीप चौहान की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल मेदनीनगर भेजा गया है.

पहली बाइक दुर्घटना में एक की मौत

जपला-दंगवार मुख्य पथ में बुधुआ मोड़ के पास दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें बिहार के रामाशिष मेहता नाम के युवक की मौत हो गई. अन्य दो प्रदीप चौहान और राजू चौहान का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़े-लालू यादव से मिले तेजस्वी, पिता की गिरती सेहत से दिखे परेशान, कहा- दिल्ली के डॉक्टर को दिखांएगे

दूसरी बाइक दुर्घटना में 3 घायल

दूसरी घटना सतबहिनी-उंटारी मुख्य पथ के कादल गांव के पास घटी. जहां बाइक दुर्घटना में तीन युवक असरफ अंसारी, इमामुल अंसारी और राजेश रजवार घायल हो गए. जिसमें इमामुल अंसारी और राजेश रजवार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जबकि असरफ अंसारी का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. पुलिस घटना की जानकारी लेने के बाद जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details