पलामू: जिला के हुसैनाबाद में अलग-अलग बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया गया. घायलों में मुख्य रूप से राजू चौहान और प्रदीप चौहान की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल मेदनीनगर भेजा गया है.
पहली बाइक दुर्घटना में एक की मौत
जपला-दंगवार मुख्य पथ में बुधुआ मोड़ के पास दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें बिहार के रामाशिष मेहता नाम के युवक की मौत हो गई. अन्य दो प्रदीप चौहान और राजू चौहान का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेजा गया.