पलामू: जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में सोमवार को माता शबरी जयंती समारोह सह भुइयां समाज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन पूर्व सांसद मनोज कुमार ने किया.
इस मिलन समारोह में भुइयां समाज ने आपसी एकजुटता दिखाते हुए खुद को शिक्षित करने का संकल्प लिया. इस दौरान पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि समाज में शिक्षा नहीं होने के कारण लोगों को कई तरह के कुरीतियों का शिकार होना पड़ता है. समाज को अंधविश्वास के खिलाफ आगे बढ़ने की जरुरत है. इस मिलन समारोह में पूरे पलामू के भुइयां समाज के लोगों ने भाग लिया.