झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

1 मार्च से खुलेंगे बेतला नेशनल पार्क समेत कई पर्यटक स्थल, करना होगा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन - पार्क के लिए कोविड-19 गाइडलाइन

एक मार्च से पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले बेतला नेशनल पार्क समेत कई पर्यटक स्थल खुल जाएंगे. पार्क में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा और सोशल डिस्टेंस भी बनाए रखना होगा.

betla national park and many tourist places will open from 1 march in palamu
1 मार्च से खुलेगा बेतला नेशनल पार्क

By

Published : Feb 27, 2021, 2:11 PM IST

पलामू: कोविड-19 की वजह से पिछले एक साल से बंद पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले बेतला नेशनल पार्क समेत कई पर्यटक स्थल खुल जाएंगे. इस संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक वाईके दास ने पत्र जारी किया है. कोरोना की वजह से 17 मार्च 2020 से ही बेतला नेशनल पार्क बंद है. पार्क बंद होने से पहले ही कोविड-19 के तहत कई गाइडलाइन जारी किया गया था. राज्य सरकार की ओर से पर्यटन स्थल खोले जाने की अनुमति मिलने के बाद पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन एक मार्च से बेतला नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए खोलेगी.

ये भी पढ़ें-डॉन डब्लू सिंह के घर की हुई कुर्की, कुणाल हत्याकांड में है मुख्य आरोपी

पर्यटकों को कोविड 19 गाइडलाइन का करना होगा पालन
एक मार्च से बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों का आवागमन शुरू हो जाएगा. पार्क में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. पार्क के अंदर घूमने के लिए एक गाड़ी पर सिर्फ चार लोगों को बैठने की अनुमति होगी, उससे पहले पर्यटकों के शरीर का तापमान भी चेक और नोट किया जाएगा.

लॉकडाउन के दौरान बेतला नेशनल पार्क को हुआ लाखों रुपए का नुकसान

मार्च 2019 से मार्च 2020 के बीच बेतला नेशनल पार्क में 32 हजार पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे थे, जिनमें सैकड़ों विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इस दौरान बेतला नेशनल पार्क को 18,30,930 रुपये की आमदनी हुई थी. पार्क बंद होने के बाद लाखों रुपए का नुकसान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details