पलामू: कोविड-19 की वजह से पिछले एक साल से बंद पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले बेतला नेशनल पार्क समेत कई पर्यटक स्थल खुल जाएंगे. इस संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक वाईके दास ने पत्र जारी किया है. कोरोना की वजह से 17 मार्च 2020 से ही बेतला नेशनल पार्क बंद है. पार्क बंद होने से पहले ही कोविड-19 के तहत कई गाइडलाइन जारी किया गया था. राज्य सरकार की ओर से पर्यटन स्थल खोले जाने की अनुमति मिलने के बाद पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन एक मार्च से बेतला नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए खोलेगी.
ये भी पढ़ें-डॉन डब्लू सिंह के घर की हुई कुर्की, कुणाल हत्याकांड में है मुख्य आरोपी
पर्यटकों को कोविड 19 गाइडलाइन का करना होगा पालन
एक मार्च से बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों का आवागमन शुरू हो जाएगा. पार्क में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. पार्क के अंदर घूमने के लिए एक गाड़ी पर सिर्फ चार लोगों को बैठने की अनुमति होगी, उससे पहले पर्यटकों के शरीर का तापमान भी चेक और नोट किया जाएगा.