पलामू: जिले में उपायुक्त शशिरंजन के निर्देश पर रांची से आई कंसल्टेंसी टीम ने पर्यटक स्थल भीम चुल्हा के सुन्दरीकरण की प्रक्रिया का जायजा लिया. इस दौरान हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में भीम चुल्हा स्थल पर सभी पहलुओं पर विचार विमर्श भी किया.
ये भी पढ़ें-युवतियों की शादी की उम्र 21 साल करने पर क्या होगा बदलाव, जानिए हाई कोर्ट की अधिवक्ता रितु कुमार से
रोजगार की बढ़ेगी संभावनाएं
बता दें कि जिला स्तरीय पर्यटन संवर्द्धन समिति से यह क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में चिंहित है. कंसलटेंसी टीम अग्रवाल गार्डन ग्लोरिएंट कंपनी के पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि पर्यटन स्थल को विकसित करने के तहत स्थल पर सोलर स्ट्रीट लाइट, समुचित सुविधायुक्त शौचालय, पेयजलापूर्ति की सुविधा, डस्टबीन, गार्डन, गार्डन बेंच, फूड कैफेटेरिया, व्यू प्वाइंट, हैंगिंग ब्रिज, नदी में बोटिंग, बराज का टापूनुमा स्थल पर पार्क सहित सिटिंग सुविधा, नदी किनारे रेलिंग लगाने सहित कई तरह से काम किया जा सकता है.