पलामू:रामगढ़ थाना क्षेत्र में कोकाडु के करमाटांड़ जंगल (karmatand forest) मे प्रतिबंधित नक्सली संगठन JJMP (Banned Naxalite Organization JJMP) के कैंप का संचालन हो रहा था. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को कई ऐसी सामग्री मिली है जिससे यह साबित होती है कि मौके पर कैंप चल रहा था. कोकाडु नक्सल घटना को लेकर गुरुवार को पलामू पुलिस ने बताया कि कोकाडु में झारखंड जनमुक्ति परिषद के सदस्य आपस मे ही भिड़ गए जिसमें एक नक्सली रामसुंदर राम मारा गया. मौके से पुलिस ने एक एसएलआर, एक इंसास, 0.315 बोल्ट का रायफल के साथ 233 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:नक्सलियों ने मंदिर पर भी लिख डाला फरमान, ग्रामीणों को मानसिक और सामाजिक तौर पर कर रहा है प्रभावित
कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोकाडु के करमाटांड पहाड़ (karmatand forest) पर 10 से 12 के संख्या में झारखंड जनमुक्ति परिषद सदस्य जमा हैं और आपस मे ही गोलीबारी हुई है. पलामू अभियान एसपी बीके मिश्रा ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान के दौरान पहाड़ पर कई जगह खून के धब्बे मिले इससे यह जाहिर होता है कि नक्सली मारे गए हैं या बड़ी संख्या में जख्मी हुए. मौके से पुलिस ने ऐके 47 और इंसास राइफल के खोखे बरामद किए हैं. जिससे साबित होता है कि ऐके 47 और इंसास राइफल से फायरिंग हुई थी.
कोकाडू के इलाके में जारी है JJMP के खिलाफ सर्च अभियान
पलामू अभियान एसपी बीके मिश्रा ने बताया कि कोकाडु के इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. सर्च अभियान के बाद पूरी जानकारी निकल कर सामने आएगी. पूरे इलाके को सील किया गया है.
ये भी पढ़ें:जगुआर को मिला अत्याधुनिक तकनीक का ट्रूप ट्रैकर, अब नक्सल अभियान में होगी सहूलियत