झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोकाडु के करमाटांड़ जंगल मे JJMP का चल रहा था कैंप, AK47 और इंसास राइफल के साथ कारतूस बरामद - पलामू में नक्सली मुठभेड़

पलामू के कोकाडु के करमाटांड़ जंगल (Karmatand forest) में प्रतिबंधित नक्सली संगठन JJMP (Banned Naxalite Organization JJMP) अपना कैंप चला रहा था. सर्च अभियान के दौरान वहां से कई हथियार और कारतूस बरामद किया गया है.

jjmp camp in palamu
jjmp camp in palamu

By

Published : Aug 12, 2021, 3:59 PM IST

पलामू:रामगढ़ थाना क्षेत्र में कोकाडु के करमाटांड़ जंगल (karmatand forest) मे प्रतिबंधित नक्सली संगठन JJMP (Banned Naxalite Organization JJMP) के कैंप का संचालन हो रहा था. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को कई ऐसी सामग्री मिली है जिससे यह साबित होती है कि मौके पर कैंप चल रहा था. कोकाडु नक्सल घटना को लेकर गुरुवार को पलामू पुलिस ने बताया कि कोकाडु में झारखंड जनमुक्ति परिषद के सदस्य आपस मे ही भिड़ गए जिसमें एक नक्सली रामसुंदर राम मारा गया. मौके से पुलिस ने एक एसएलआर, एक इंसास, 0.315 बोल्ट का रायफल के साथ 233 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:नक्सलियों ने मंदिर पर भी लिख डाला फरमान, ग्रामीणों को मानसिक और सामाजिक तौर पर कर रहा है प्रभावित

कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोकाडु के करमाटांड पहाड़ (karmatand forest) पर 10 से 12 के संख्या में झारखंड जनमुक्ति परिषद सदस्य जमा हैं और आपस मे ही गोलीबारी हुई है. पलामू अभियान एसपी बीके मिश्रा ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान के दौरान पहाड़ पर कई जगह खून के धब्बे मिले इससे यह जाहिर होता है कि नक्सली मारे गए हैं या बड़ी संख्या में जख्मी हुए. मौके से पुलिस ने ऐके 47 और इंसास राइफल के खोखे बरामद किए हैं. जिससे साबित होता है कि ऐके 47 और इंसास राइफल से फायरिंग हुई थी.


कोकाडू के इलाके में जारी है JJMP के खिलाफ सर्च अभियान
पलामू अभियान एसपी बीके मिश्रा ने बताया कि कोकाडु के इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. सर्च अभियान के बाद पूरी जानकारी निकल कर सामने आएगी. पूरे इलाके को सील किया गया है.

ये भी पढ़ें:जगुआर को मिला अत्याधुनिक तकनीक का ट्रूप ट्रैकर, अब नक्सल अभियान में होगी सहूलियत

इससे पहले 11 अगस्त को पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया था कि JJMP और TSPC के बीच मुठभेड़ हुई है. इसके बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार जेजेएमपी का दस्ता पहाड़ों पर रुका हुआ था. इसी क्रम में TSPC का दस्ता मौके पर पंहुचा और जमकर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में JJMP के एरिया कमांडर रामसुंदर राम की मौत हो गई. जिस इलाके में मुठभेड़ हुआ है वह इलाका JJMP और TSPC के प्रभाव वाला है. करीब एक पखवाड़े पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र के उधार के इलाके में जेजेएमपी के दस्ते ने कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी. इस दस्ते का नेतृत्व JJMP का एरिया कमांडर रामसुंदर राम कर रहा था. जिस इलाके में यह घटना हुई है. वह इलाका लातेहार और गढ़वा से सटा हुआ है. एक लंबे अरसे के बाद पलामू के इलाके में JJMP और TSPC नक्सल संगठन आमने सामने हुए है.

गुमला में भाकपा माओवादी-जेजेएमपी के बीच मुठभेड़

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर तो अक्सर आती है. लेकिन कभी कभी नक्सली संगठनों के बीच भी वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है. पिछले साल मई महीने में गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के पुरनाडीह गांव में सुबह 10 बजे के आस पास भाकपा माओवादियों और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली थी. हालांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ था. लेकिन दो नक्सली संगठनों के बीच लड़ाई को लेकर आस-पास के गांव के लोगों में भय का महौल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details