झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bank Strike: पलामू में 100 करोड़ से भी अधिक का कारोबार प्रभावित - पलामू में बैंक हड़ताल का असर

बैंकों की हड़ताल से पलामू में 100 करोड़ से भी अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. पलामू के सभी बैंकों में ताले लटके हैं और बैंककर्मी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Bank strike, impact of bank strike in Palamu, strike of banks, बैंकों की हड़ताल, पलामू में बैंक हड़ताल का असर, बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल
प्रदर्शन करते बैंककर्मी

By

Published : Jan 31, 2020, 1:52 PM IST

पलामू: बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से पलामू में 100 करोड़ से भी अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. पलामू के सभी बैंकों में ताले लटके रहे. 12 सूत्री मांगों को लेकर बैंको में शुक्रवार और शनिवार को हड़ताल है. हड़ताली बैंक कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
बता दें कि पलामू में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक के अधिकतर शाखा हैं, सभी शाखाओं में ताले लटके रहे. हड़ताली बैंककर्मियों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया.

ये भी पढ़ें-बजट 2020: महिलाओं की उम्मीदें, कहा- बजट में महिलाओं को मिले प्राथमिकता

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
बैंककर्मियों का कहना है कि आईबीए और यूएफबीयू के बीच वेतन वृद्धि को लेकर अब तक 21 बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन आईबीए का रुख सकारात्मक नहीं रहा. यूनाइटेड बैंक फोरम के आह्वान पर सभी बैंककर्मी हड़ताल पर गए हैं. बैंककर्मी पांच दिवसीय बैंकिंग, न्यू पेंशन नीति को समाप्त करने, लीव बैंक की शुरुआत करने समेत 21 मांग रखी है. अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर वे चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details