झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर बैंककर्मी दे रहे सेवा, ग्राहकों से डिजिटल सेवा अपनाने की अपील - पलामू में बैंकों में भारी भीड़

देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे बचाव के लिए लोग कई उपाय कर रहे हैं. अनलॉक-2.0 शुरू होते ही बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. इसे देखते हुए पलामू के सभी बैंकों में कर्मी खुद को बचाने के लिए विशेष ध्यान दे रहे हैं. बैंको में ग्राहकों के लिए भी बेहतर सुविधा की गई है. बिना मास्क के ग्राहकों को बैंकों में जाने की इजाजत नहीं दी गई है.

Bank personnel serving customers with special care during Corona in palamu
बैंक में कोरोना से सावधानी

By

Published : Jul 2, 2020, 11:41 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 12:45 AM IST

पलामू: कोरोनो महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लाखों लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं. कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. इस लॉकडाउन में लंबे अरसे तक बैंक भी बंद रहे. लॉकडाउन के दौरान नियम और शर्तों के साथ बैंक खुले थे. अनलॉक-2.0 की घोषणा के बाद बैंक में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है. इस कोरोना काल मे बैंक अधिकारी और कर्मी खुद की जान जोखिम में डालकर ग्राहकों को बेहतर सुविधा दे रहे हैं. बैंक में कोरोना से बचाव के लिए कई स्तर पर कदम उठाए गए हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी
ग्राहकों से डिजिटल सेवा अपनाने की अपीलभारतीय स्टेट बैंक के पलामू मेन ब्रांच के मुख्य प्रबंधक अजित कुमार बताते है कि बैंक में कैश को छूने वालों को अधिक सावधानी की जरूरत है. उनके लिए कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बैंक के कैशियर को ग्लव्स और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा गया है, कोरोना काल में ग्राहकों को बैंकिंग की डिजिटल सेवा को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने ग्राहकों से बेहद जरूरी कार्यों को लेकर ही बैंक आने की अपील की है. बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक कन्हैया कुमार बताते हैं कि बैंक ने बचाव के लिए कई कदम उठाए हैं और ग्राहकों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.


इसे भी पढे़ं:-मोहम्मदगंज भीम बराज से नहीं हो रही है पानी की सप्लाई, किसानों में आक्रोश


बैंक में सोशल डिस्टेंस का रखा जाता है ख्याल
बैंकों में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा जा रहा है. बैंकों में कुर्सियां भी सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख कर लगाई गई है. बैंक मैनेजर रीना कुमारी और संकेत दुबे बताते हैं कि बैंक में घुसने से पहले ग्राहकों को सेनेटाइज करवाया जाता है, जबकि बैंक के अंदर उनके कार्यों को तेजी से निपटाया जाता है. बैंक में गेट पर ही थर्मल स्कैनर से ग्राहकों के शरीर का तापमान मापा जा रहा है. वहीं ग्राहकों ने बताया कि वे बैंक में जब भी जाते हैं तो खुद को सावधान रखते हैं.


पलामू में 90 से अधिक बैंक की शाखाएं
पलामू में सरकारी और निजी क्षेत्र की 90 से अधिक बैंक शाखाएं हैं, जिसमें सबसे अधिक भारतीय स्टेट बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं हैं. अनलॉक-2.0 में मिले छूट के बाद बैंकों में धीरे-धीरे ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 12:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details