झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठी JPSC मामले में दोषी अधिकारियों को जेल भेजे सरकार, झारखंड की हो रही बदनामीः विधायक बंधु तिर्की - कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की

bandhu tirkey demanded that officials convicted in sixth jpsc case be sent to jail
कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की

By

Published : Jun 12, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 12:33 PM IST

10:46 June 12

मीडिया से बात करते विधायक बंधु तिर्की

पलामूःविधायक बंधु तिर्की ने सरकार से छठी JPSC मामले में दोषी अधिकारियों को जेल भेजने की मांग की है. उन्होंने कहा कि JPSC के कारण पूरे देश में झारखंड की बदनामी हो रही है. छोटे कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई से कुछ नहीं होगा, अब बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें-जेपीएससी का रहा है विवादों से नाता- पढ़े कब-कब क्या हुआ और आगे क्या हो सकता है!

छठी JPSC के मेरिट को हाई कोर्ट ने किया रद्द
पलामू में विधायक बंधु तिर्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छठी JPSC के मेरिट को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक भी JPSC परीक्षा ऐसी नहीं रही, जिस पर बदनामी या विवाद ना हुआ हो. बंधु तिर्की ने कहा कि हर बार किसी कर्मचारी पर कार्रवाई हुई, लेकिन अधिकारी बच गए हैं.

राज्यपाल और सीएम को लिखा पत्र
छठी JSPC विवाद पर बोलते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि उन्होंने इस मामले में राज्यपाल और सीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि JPSC के अध्यक्ष मेरिट बनाते है, फिर उनका ट्रांसफर हो जाता है, दूसरी जगह फिर वो बोर्ड के अध्यक्ष बन जाते है, लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं होती. JPSC ने छात्रों का करियर बर्बाद कर दिया. बंधु तिर्की ने कहा कि हर बार बड़ी मछली बचकर निकल जाती है, सरकार मामले में सख्ती बरतते हुए कदम उठाए.

Last Updated : Jun 12, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details