पलामू:कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लेने वाले पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगाई जाएगी. साथ ही छुट्टी से वापस लौटने वाले जवानों को क्वारेंटाइन होने के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही ड्यूटी ज्वाइन करना होगा. यह निर्णय पलामू कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया है. पलामू डीसी शशी रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को पलामू कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक ऑनलाइन हुई. इस बैठक में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई टॉप अधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार का परीक्षाओं पर असर, स्थगित हो सकती जेपीएससी मेंस परीक्षा
टास्क फोर्स की बैठक में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर चर्चा की गई और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई निर्णय लिए गए. बैठक में इंटर स्टेट बॉर्डर पर 24 घंटे निगरानी करने को कहा गया और बाहर से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 टेस्ट करने को कहा गया है. कोविड 19 जांच के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संयुक्त टीम को तैनात किया जाएगा. ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच की जा सके.
पलामू में कई अधिकारी निकले कोविड 19 पॉजिटिव, लगातार बढ़ रहे हैं आंकड़े
पलामू में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को पलामू में 44 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ विभाग तैनात डीपीएम, डैम समेत टॉप 05 अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं. सभी अधिकारियों का होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. बुधवार के 260 लोगों ने जांच करवाई थी जिसमें से 44 लोग पॉजिटिव निकले हैं.