झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कथित बकोरिया मुठभेड़ की सच्चाई को सामने लाने की लड़ाई लड़ रहे जवाहर यादव, कहा- उन्हें मैनेज करने की हुई कोशिश - कथित बकोरिया मुठभेड़

कथित बकोरिया मुठभेड़ पीड़ित जवाहर यादव ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका बेटा मुठभेड़ में नहीं मारा गया बल्कि उसकी हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि लंबी लड़ाई लड़ने के बाद सीबीआई जांच शुरू हुई है. उन्हें उम्मीद है कि सीबीआई न्याय करेगी.

bakoria-encounter-victim-expects-justice-from-cbi
कथित बकोरिया मुठभेड़ पीड़ित जवाहर यादव

By

Published : Dec 22, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 8:13 AM IST

पलामू: कथित बकोरिया मुठभेड़ को लेकर पांच वर्षों से जवाहर यादव लड़ाई लड़ रहे हैं. जवाहर यादव का बेटा उदय यादव कथित बकोरिया मुठभेड़ में मारा गया था. इसी में उदय यादव का एक रिश्तेदार सह दोस्त नीरज यादव भी मारा गया था. जवाहर यादव लातेहार के मनिका के रहने वाले हैं. मंगलवार को सीबीआई की टीम बकोरिया के भलवही घाटी गई तो जवाहर यादव भी मौके पर गए थे. इस दौरान उन्होंने सीबीआई को कई अहम जानकारी दी.

देखिए पूरी खबर

सीबीआई से है न्याय की उम्मीद

जवाहर यादव ने कहा कि वे शुरू से इस मुठभेड़ को फर्जी बोल रहे हैं, उनका बेटा मुठभेड़ में नहीं मारा गया बल्कि उसकी हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि लंबी लड़ाई लड़ने के बाद सीबीआई जांच शुरू हुई है. उन्हें उम्मीद है कि सीबीआआई न्याय करेगी. जवाहर यादव ने कहा कि सीबीआई जांच में भी देरी हो रही. जल्द से जल्द जांच पूरा हो, उन्हें यह उम्मीद है.

ये भी पढे़ं:अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर 2 दिनों तक आयोजित होगी परीक्षा, JPSC ने की तैयारियां

न्याय के लिए लड़ रहे लड़ाई

जवाहर यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि शुरुआत में उन्हें भी मैनेज करने का प्रयास किया गया. दारोगा का नाम लेकर एक व्यक्ति उनके पास आया तंग और मैनेज करने के लिए बोल रहा था. उसे कहा गया था कि दारोगा बेकसूर है, उच्च अधिकारियों के दबाव में उसने हस्ताक्षर किया है. जवाहर यादव ने दावा किया कि बकोरिया घटना पुलिस और जेजेएमपी की मिलीभगत है. पप्पू लोहरा ने इस घटना को अंजाम दिया है, जबकि इसमें पुलिस की साजिश है. पुलिस के आदेश से ही इस तरह की घटना हुई है. जवाहर यादव बताते हैं कि घटना के दिन दो बाइक से लोग पंहुचे थे और उनके बेटे को उठाकर ले गए थे. एक जामुन के पेड़ के नीचे सारी घटना हुई थी. उन्होंने सारी बातें सीबीआई को बताई है.

पीड़ितों को नौकरी और मुआवजा दिया जाए

जवाहर यादव ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले और साजिश रचने वाले को सजा मिले. उदय यादव के दो बेटे हैं. परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले.

Last Updated : Dec 23, 2020, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details