पलामू: बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र शास्त्री) का पलामू में अब दरबार फरवरी के महीने में लगेगी. पहले यह दरबार दिसंबर के महीने में पलामू में लगने वाला था. दरअसल कार्यक्रम के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई थी. पलामू जिला प्रशासन ने आयोजन स्थल को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी जिसके बाद आयोजन समिति ने स्थान को बदल दिया है.
बदला आयोजन स्थल: आयोजन समिति ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के ओड़नार में किया जाएगा. साथ ही आयोजन समिति ने हाईकोर्ट को अवगत कराया कि धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी के बीच पलामू के ओड़नार में आयोजित किया जाएगा. बाबा बागेश्वर धाम के दरबार 10 से 15 फरवरी को आयोजित होगी, इसकी पुष्टि आयोजन समिति के संयोजक पूर्व मेयर अरुण शंकर ने किया है.
पहले प्रशासन ने दी थी अनुमति, फिर जताई आपत्ति: दरअसल, बाबा बागेश्वर के दरबार को लेकर आयोजन समिति ने पलामू जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, शुरुआत में कई शर्तों के साथ अनुमति दी गई थी. बाद में जिला प्रशासन ने अनुमति को रद्द करते हुए तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया था और आयोजन समिति से कई बिंदुओं पर एनओसी मांगी थी. शुरुआत में बाबा बागेश्वर धाम का दरबार पलामू के मेदिनीनगर सदर प्रखंड के खनवा में अमानत नदी के तट पर आयोजित होना था, लेकिन प्रशासन ने नदी और बालू का हवाला देते हुए अनुमति को रद्द कर दिया था. बाद में कार्यक्रम को चैनपुर के ओड़नार निर्धारित किया गया था.