पलामूःजिले में गोतिया की लड़ाई हमेशा शहर चर्चा में रहती है. गोतिया से हुई लड़ाई के बाद एक युवक ने हथियार खरीद लिया. इस हथियार का इस्तेमाल वह अगली बार लड़ाई में करने वाला था, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ा गया.
ये भी पढ़ें-जानें स्वास्थ्य मंत्री ने क्यों कहा, चोर सभी नेता बन गए, डकैत बन गए एमएलए
ऑटो चालक के पास से देसी कट्टा बरामद
पुलिस पांकी थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक ऑटो को पुलिस ने रोका. ऑटो सवार पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने दौड़कर पकड़ा लिया. पुलिस ने जब चालक की तलाशी ली, तो चालक के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के बरवाडीह के मिथिलेश कुमार सिंह के रूप में हुआ है.
दुर्घटना में मानसिक रूप से कमजोर महिला की मौत
वहीं, जिले केसतबरवा थाना अंतर्गत सरजा पंचायत के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मानसिक रूप से कमजोर महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेजा है.