झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में पूर्व मुखिया के बेटे की हत्या की कोशिश, बाइक सवार युवकों ने दिन-दहाड़े की फायरिंग, पीड़ित ने भागकर बचाई जान - पलामू में फायरिंग की घटनाएं

पलामू में पूर्व मुखिया के बेटे की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. हैदरनगर थाना के प्लस टू उवि के पीछे एक होटल में नाश्ता करते वक्त तीन युवकों ने उस पर फायरिंग की. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Attempt to murder in Palamu
पलामू में फायरिंग की घटनाएं

By

Published : Feb 11, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 5:17 PM IST

पलामू: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां बाइक सवार युवकों ने दिन-दहाड़े पूर्व मुखिया के बेटे पर फायरिंग कर उसकी जान लेने की कोशिश की. पूर्व मुखिया के बेटे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. बाद में पूर्व मुखिया के बेटे विशाल कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के दो जवान घायल

पलामू जिले के हैदरनगर थाना के प्लस टू उवि के पीछे एक होटल में खरगड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र पासवान का बेटा विशाल कुमार पासवान, साथी विशाल कुमार सिंह के साथ नाश्ता कर रहा था. इस बीच वहां आए बाइक सवार तीन युवकों में से एक ने विशाल को निशाना बनाकर गोली चला दी. हमले में बचे विशाल कुमार पासवान और विशाल कुमार सिंह ने भाग कर अपनी जान बचाई.बाद में विशाल दोस्त के साथ थाने पहुंचा और शिकायत दी.

विशाल कुमार पासवान ने हैदरनगर थाना पुलिस को आवेदन देकर बताया कि वह अपने दोस्त विशाल कुमार सिंह के साथ बाजार आया था. दोनों प्लस टू उवि के पीछे एक होटल में नाश्ता कर रहे थे. आरोप है कि इसी बीच हैदरनगर बाजार की ओर से एक पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक सूरज कुमार, बिट्टू कुमार सिंह और नीतीश कुमार पहुंचे. उनमें से एक युवक ने पिस्तौल से फायर कर दिया, जिसमें वे बाल-बाल बचे. इसके बाद भाग कर जान बचाई. बाद में तीनों युवक उसी बाइक से हैदरनगर बाजार की ओर वापस लौट गए.

घटना के कारणों के संबंध में विशाल कुमार पासवान और विशाल कुमार सिंह ने बताया कि उनसे उन युवकों से कभी किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ था, कोई विवाद भी नहीं था. उन्होंने उनपर क्यों गोली चलाई पता नहीं है. इधर पूर्व मुखिया जितेंद्र पासवान ने बताया कि गांव की कुछ लड़कियां कोचिंग के लिए हैदरनगर आती हैं. आरोपी युवकों द्वारा अक्सर उनका पीछा किया जाता है, जिसकी शिकायत मिलती है. लेकिन घटना की वजह के बारे में वे भी स्पष्ट नहीं बता सके.

इस संबंध में एसआई नीरज सेठ ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 11, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details