पलामू:छतरपुर थाना क्षेत्र में ऋण का किश्त नहीं चुकाने पर एक महिला के अपहरण का प्रयास किया गया. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट एक महिला को जबरन उसके घर से उठाकर जा रहे थे. हालांकि इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने एजेंटों को घेर लिया. जिसके बाद एजेंट महिला को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र का है और महिला ने अभी तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की है. ग्रामीणों ने बताया कि एक दलित महिला ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 40 हजार रुपए का ऋण लिया था. आर्थिक परेशानियों के कारण महिला कर्ज की किश्त नहीं भर पा रही थी. किश्त की करम वसूलने के लिए कई बार माइक्रो फाइनेंस कंपनी की तरफ से फोन किया गया था. लेकिन जब इसके बाद भी महिला ने लोन की किश्त जमा नहीं की तो वसूली के लिए एजेंट महिला के घर पहुंच गए.
कुछ देर बात करने के बाद एजेंट महिला को जबरदस्ती उठाकर जाने लगे थे. महिला को उठाते हुए देख स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और एजेंट को घेर लिया. ग्रामीणों के विरोध, हंगामे और गुस्से को देखते हुए एजेंट मौके से फरार हो गए. हंगामे के दौरान स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी थी. पुलिस की बात सुनकर एजेंट घबरा गए और किसी तरह बचकर भाग निकले.
महिला ने बताया कि कुछ महीना पहले उन्होंने 40 हजार का ऋण लिया था. किश्त लेने आए बाइक सवार दो एजेंट उसके घर पहुंचे थे और उन्होंने घर की तलाशी भी ली थी. उसके बाद उसे बाइक पर जबरदस्ती बिठाकर लेकर जा रहे थे.