झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में नोएडा की ओएसएस कंपनी के जीएम पर हमला, कहा- निर्माण कार्य छोड़ दो नहीं तो गोली मार देंगे - Noida OSS company

हुसैनाबाद में नोएडा की ओसएस कंपनी के जीएम पर हमला हुआ है. इसके साथ ही उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई है.

GM of Noida OSS company attacked
GM of Noida OSS company attacked

By

Published : Jun 28, 2023, 7:57 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद के लंगरकोट में जवाहर नवोदय विद्यालय भवन और चारदीवारी निर्माण कार्य कर रही नोएडा की ओएसएस कंपनी के जेनरल मैनेजर शिवशंकर कुमार पर हुआ है. बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े शिवशंकर पर हमला किया है. हालांकि इसमें उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. लेकिन अपराधियों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Bombing in Dhanbad: धनबाद चेंबर सदस्य की दुकान पर बमबाजी, कहा- चुनावी रंजिश का है नतीजा

जानकारी के अनुसार, 28 जून को शिवशंकर कुमार पर हुसैनाबाद थाना इलाके में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने हमला किया. इसके बाद उन्होंने थाने में जाकर शिकायत की और सुरक्षा की भी मांग की. उन्होंने पुलिस को बताया है कि प्रतिदिन की तरह लंगरकोट पहाड़ी के पास जवाहर नवोदय विद्यालय निर्माण कार्य स्थल पर अपनी गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान मुरली पहाड़ी के पास बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक कर लिया और रोक कर लोहे की रॉड से वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

शिवशंकर ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके ड्राइवर से चाबी छीनने की भी कोशिश की गई. इसके बाद जब वह वाहन से उतरे तो अपराधियों ने डंडे से प्रहार शुरू कर दिया और जवाहर नवोदय विद्यालय भवन निर्माण कार्य को बंद करने की धमकी दी. अपराधियों ने कहा कि नहीं मानोगे तो गोली मार देंगे. इतना कह कर अपराधी बाइक पर सवार होकर पथरा गांव की ओर भाग निकले. थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि जेनरल मैनेजर ने लिखित आवेदन दिया है, पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details