पलामू:झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के वोटिंग के दौरान डाल्टनगंज में कार्यकर्ताओं और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच झड़प हो गया. इस दौरान चैनपुर के कोसियारा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी रिवाल्वर लहराया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पलामूः कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने पोलिंग बूथ पर लहराई पिस्टल, प्रशासन ने कसा शिकंजा - पलामू
11:12 November 30
सूचना के मुताबिक वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अपने क्षेत्रों का जायजा ले रहे थे. इस दौरान जब वे चैनपुर के कोसियारा बूथ पर पहुंचे. जहां बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को बूथ पर जाने से रोका. जिसके बाद मौके पर झड़प शुरू हो गई और केएन त्रिपाठी और उनके समर्थकों पर पथराव किया गया. जिसके बाद दोनों ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ते चला गया और मामला तोड़फोड़ तक पहुंच गई. इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने अपना रिवाल्वर निकाल लिया और हवा में लहराने लगे.
इसे भी पढ़ें- रांचीः सामूहिक दुष्कर्म की वारदात पर अभिनेता अक्षय कुमार ने जताई नराजगी, की सख्त कानून की मांग
इधर पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर नजर आ रही है. घटना के बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. साथ ही उनके हथियार को जब्त कर लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के मुताबिक बीजेपी समर्थकों ने उन्हें जबरन बूथ पर जाने से रोका और उनके वाहनों पर पत्थरबाजी की गई. इधर मामले को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी पूरे घटना क्रम की रिपोर्ट मांगी है. वहीं, पुलिस जांच में जुटी है.