पलामू: पुलिस के लिए सिरदर्द बना गैंगस्टर अमन साव गिरोह के लिंक को एटीएस तलाश कर रही है (ATS probe into Aman Sau case). अमन साव के लिंक को तलाशने जे लिए एटीएस की टीम ने पलामू में कैम्प किया था. एटीएस टीम का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे थे. टीम को पलामू से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पलामू में कैम्प करने के बाद एटीएस की टीम छत्तीसगढ़ भी गई. अमन साव गिरोह का तार छत्तीसगढ़ से भी जुड़ा है.
अमन साव ने धमकी देने के लिए रखे हैं दूसरे राज्यों के गुर्गे! जेल पहुंचकर एटीएस ने की पूछताछ
एटीएस की टीम अमन साव के लिंक को तलाश रही है. इसके लिए टीम छत्तीसगढ़ भी गई और पलामू जेल में गैंगस्टर अमन साव (Gangster Aman Saw) से पूछताछ भी की है.
ये भी पढ़ें-अमन साव गिरोह के 8 अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव, कोयला क्षेत्र में रंगदारी रोकेगी एटीएस
दरअसल, कुछ दिनों पहले पलामू सेंट्रल जेल (Palamu Central Jail) में सुविधा बढ़ाने को लेकर अमन साव गिरोह ने कॉल के माध्यम से सेंट्रल जेल के अधीक्षक को धमकी दी थी, इसके ठीक कुछ दिनों बाद रांची के एक कारोबारी से लाखों की रंगदारी मांगी गई थी. मामले में अमन साव को लेकर एटीएस ने एक साथ 12 जिलों में छापेमारी भी की थी. गैंगस्टर अमन साव (Gangster Aman Saw) के पलामू लिंक को तलाशने के लिए एटीएस पलामू में 15 जगहों पर छापेमारी की थी.
अमन साव ने एटीएस को दी कई जानकारी: एटीएम की टीम ने पलामू सेंट्रल जेल में अमन साव से पूछताछ भी की है. अमन साव ने एटीएम की टीम को कई जानकारी दी है जिसके बाद टीम आगे की कार्रवाई कर रही है. पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक की धमकी मामले में ऑडियो की भी जांच की जा रही है. धमकी देने वाले शख्स की आवाज स्थानीय नहीं है. आवाज में यूपी और छत्तीसगढ़ की टोन है. एसटीएम और पुलिस को आशंका है कि अमन साव धमकी के लिए राज्य के बाहर के गुर्गों का इस्तेमाल कर रहा है. अमन साव ने कई जानकारी एटीएम और पुलिस को दी है और अपने करीबियों के नाम भी बताएं हैं.