पलामू: जिले में 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में कितने लोगों को हथियारों के लाइसेंस जारी हुए हैं, इसकी जानकारी सूचना अधिकार कानून के तहत भी विभाग उपलब्ध नहीं करवा रहा है. दरअसल, पलामू का इलाका शुरू से हथियारों के लाइसेंस के लिए चर्चित रहा है. 2015-16 तक पलामू में हर 319वें व्यक्ति के पास हथियार का लाइसेंस मौजूद था. 2021-22 और 2022-23 में कई लोगों को हथियारों के लाइसेंस जारी हुए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता सह आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज यादव ने हथियारों के लाइंसेंस को लेकर सूचना के अधिकार कानून के तहत तीन बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी.
पंकज यादव ने 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में कितने लोगों को हथियारों के लाइसेंस जारी हुए इसकी जानकारी मांगी थी, पूर्वी डीसी शशी रंजन के कार्यकाल में कितने हथियारों के लाइसेंस जारी हुए और 28 जून 2023 तक कितने हथियारों के लाइसेंस जारी हुए हैं इन बिंदुओं पर आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी.
जन सूचना पदाधिकारी जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने मामले में जवाब देते हुए सुरक्षा का हवाला देते हुए जानकारी उपलब्ध करवाने से मना कर दिया है. पंकज यादव का कहना है कि ऐसी जानकारी मिली है क्या पलामू में कई खनन माफियाओं को हथियारों के लाइसेंस जारी किए गए हैं और इसमें कई गैर जरूरतमंद लोग भी शामिल हैं. सूचना के अधिकार कानून के तहत उन्होंने लाइसेंस धारकों की सूची मांगी थी. सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें जानकारी नहीं दी गई है जो गलत है. पूरे मामले में वो जरूरत पड़ने पर कोर्ट भी जाएंगे. इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने भी मामले में ट्वीट किया था और हथियारों के लाइसेंस के बारे में समीक्षा करने की बात कही थी.
2021 तक पलामू में 1711 लोगों के पास थे हथियार के लाइसेंस:2020-21 तक पलामू में लगभग 1711 लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस थे. 2014-15 तक का आंकड़ा पलामू में 6500 के करीब था. उस दौरान जिला प्रशासन ने एक अभियान चलाकर करीब 4400 हथियारों के लाइसेंस को रद्द कर दिया था. कुछ दिन बाद गृह विभाग द्वारा आदेश जारी होने के बाद एक व्यक्ति को अधिकतम दो हथियारों के लाइसेंस रखने को निर्देशित किया गया था. आदेश जारी होने के बाद पलामू में करीब 32 लोगों ने हथियारों के लाइसेंस को सरेंडर किया था. पलामू में करीब 1600 से 1800 पुलिस के जवान तैनात हैं, जबकि जिला में पुलिस का स्ट्रैंथ 2800 है. एक वक्त में पलामू में पुलिस से अधिक सिविलियन के पास हथियार मौजूद थे.