पलामू:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सालों से अधूरे पड़े मंडल डैम परियोजना को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने योजना के निर्माण कार्य में राज्य सरकार को गति प्रदान करने की सलाह दी.
पलामू: मंडल डैम परियोजना को लेकर बोले अर्जुन मुंडा, राज्य सरकार को गति देने की दी नसीहत - पलामू मंडल डैम परियोजना
पलामू में सालों से अधूरे पड़े मंडल डैम परियोजना पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार को चाहिए कि मंडल डैम के अधूरे काम को तेज गति से पूरा किया जाए. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार के एक साल की उपलब्धियों को भी गिनाया.
रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अब राज्य सरकार को चाहिए की मंडल डैम के अधूरे काम को तेज गति से पूरा करे. अर्जुन मुंडा ने इस दौरान केंद्र सरकार के एक साल की उपलब्धियों को भी बताया. जपला सीमेंट फैक्ट्री के बारे में बोलते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस तरह के उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार पहल करें तो केंद्र सरकार जरूर मदद करेगी.
कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करे राज्य सरकार
कोविड 19 महामारी के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार आलोचना से बाहर निकल कर काम करें. राज्य में औपचारिक रूप से क्वॉरेंटाइन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जांच की गति भी धीमी है. प्रवासी मजदूर के माध्यम से संक्रमण बढ़ रहा है, इसके लिए राज्य सरकार उचित कदम उठाए. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरो को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. उनके लिए योजना भी बनाई जा रही है.
और पढ़ें-देवघरः घर बैठे भक्तों को मिलेगा बाबा धाम का प्रसाद, जल्द शुरू की जाएगी प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग
राज्य सरकार की जिम्मेदारी है राशन उपलब्ध करवाना
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए राज्य सरकार को पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है. कई जगहों से शिकायत मिली है कि लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. राज्य सरकार को इसका ख्याल रखना चाहिए. राजहरा कोलियरी के बारे में बोलते हुए अर्जुन मुंडा और पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पानी निकालने का काम पूरा हो गया है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि एक साल के दौरान उनकी सरकार ने सीएए, तीन तलाक, धारा 370 जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया है.