झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रखंड प्रमुख और बीडीओ में बहस, पंचायत जनप्रतिनिधियों ने BDO समेत अन्य कर्मियों को बनाया बंधक

पलामू के पाटन प्रखंड प्रमुख और बीडीओ में बहस हो गई (Argument between block chief and BDO of Patan). बहस के बाद नाराज प्रखंड प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधियों ने चार घंटे तक बीडीओ समेत अन्य कर्मियों को बंधक बनाकर रखा. बड़े अधिकारियों के समझाने के बाद मामला सुलझ पाया.

Argument between block chief and BDO of Patan
Argument between block chief and BDO of Patan

By

Published : Dec 14, 2022, 8:33 PM IST

पलामू:जिला मेंप्रखंड प्रमुख और प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच बहस हो गई (Argument between block chief and BDO of Patan). बहस के बाद नाराज पंचायत जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय में ताला लगा दिया और बीडीओ समेत अन्य कर्मियों को करीब चार घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान प्रखंड प्रमुख और जनप्रतिनिधि कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए थे. इस धरना में पंचायत जनप्रतिनिधियों के पति भी शामिल हुए थे. बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप और समझाने के बाद मामला शांत हुआ और प्रखंड कार्यालय का ताला खोला गया है. यह घटना पलामू प्रमंडल के मुख्यालय में तीन नगर से करीब 45 किलोमीटर दूर पाटन प्रखंड कार्यालय की है.

ये भी पढ़ें:डालटनगंज पांकी रोड जांच के दौरान भीड़े विधायक और पूर्व विधायक के समर्थक

दरअसल, बुधवार को बीडीसी की बैठक आहूत की गई थी. इस बैठक में पाटन प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों को भाग लेना था. बैठक में कई विकास योजनाओं की समीक्षा की जानी थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पाटन प्रखंड प्रमुख शोभा देवी बैठक में भाग लेने पहुंची थी. बैठक में उन्होंने पाया कि स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद नहीं हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी इस दौरान अपने कार्यालय में थे. प्रखंड प्रमुख मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों से उपस्थिति को लेकर पूछताछ कर रही थी. इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों के बीच बहस हो गई.

इस बहस के बाद नाराज प्रखंड प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यालय में ताला लगा दिया और धरना पर बैठ गए. करीब 4 घंटे तक वे धरना पर बैठे रहे. पंचायत जनप्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी से माफी मांगने की मांग कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details