पलामूःराज्य सरकार की कैबिनेट ने पलामू पाइपलाइन परियोजना के लिए 456 करोड रुपए की मंजूरी दी है. इस परियोजना के तहत पलामू में कोयल नदी, सोन नदी और औरंगा नदी से पानी को लिफ्ट कर विभिन्न जलाशयों तक पहुंचाया जाएगा. परियोजना के स्वीकृत होने के बाद पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है.
सिंचाई और पेयजल की समस्या का होगा समाधानः पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से इस परियोजना की स्वीकृति के लिए प्रयास कर रहे थे. परियोजना का स्वीकृत होना और राशि जारी होना बड़ी बात है. उन्होंने बताया कि परियोजना के पूरा होने से पलामू के एक दर्जन से अधिक प्रखंडों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो पाएगा. साथ ही कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी सुगम हो जाएगी. सांसद ने बताया कि पलामू का इलाका अतिवृष्टि वाला है. कई इलाकों में पानी का संकट है. अगले दो वर्षों में यह परियोजना पूरी हो जाएगी और किसानों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा.
जुलाई से अक्टूबर तक पानी को लिफ्ट करने का होगा कामः इस परियोजना के तहत जुलाई से अक्टूबर महीना तक सोन नदी, कोयल नदी और औरंगा नदी से पानी को लिफ्ट कर विभिन्न जलाशयों को भरा जाएगा. तीनों नदियों से 31.397 एमसीएम पानी लिफ्ट किया जाना. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि सोन नदी से हुसैनाबाद के देवी से पानी को लिफ्ट किया जाएगा और छतरपुर के इलाके के बतरे, सुखनदिया, करमाकला, बिश्रामपुर के धनकाई और ताली डैम में पानी पहुंचाया जाएगा.
उत्तर कोयल नदी से चैनपुर के कल्याणपुर में पानी को लिफ्ट किया जाएगा और रानीताल ,टेमराई एवं बुटनडूबा डैम के साथ-साथ मेदिनीनगर के छोटे बड़े जलाशयों में पानी दिया जाएगा. औरंगा नदी से पानी को लिफ्ट किया जाएगा और मलय, पनघटवा, कुन्देलवा, कचरवा डैम तक पानी पहुंचाया जाएगा.