झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू : तालाब में असामाजिक तत्वों ने फेंका जहरीला पदार्थ, प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की

डंडिला में असामाजिक तत्वों द्वारा तालाब में जहरीला पदार्थ फेंकने से हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने वहां सुरक्षा के लिहाज पुलिस तैनात कर दी है.

तालाब में
तालाब में

By

Published : May 2, 2020, 2:38 PM IST

Updated : May 2, 2020, 3:25 PM IST

पलामूःशहर के रेहला थाना के डंडिला में असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया. इसका खुलासा एक ग्रामीण की तबीयत खराब होने के बाद हुआ. पुलिस और ग्रामीण तालाब की निगरानी कर रहे है, ताकि कोई पशु या व्यक्ति तालाब की पानी का इस्तेमाल न कर सकें.

तालाब में फेंका जहरीला पदार्थ.

ग्रामीणों का कहना है दो दिनों में पानी का रंग का बदल गया जिससे थोड़ी आशंका भी हुई. पानी का इस्तेमाल करने के बाद ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी थी.

मौके पर पंहुचे अधिकारी

एसडीपीओ बिश्रामपुर सुरजीत कुमार ने बताया कि दो दिनों पहले की यह घटना है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है. मौके पर आदित्य बिरला केमिकल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी मौके पर पंहुच गए है.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगस्टर सुधीर दुबे के साथी, बंगाल जाने की फिराक में थे

कंपनी के अधिकारी केमिकल डालकर पानी को साफ करने का प्रयास कर रहे हैं. इलाके में ग्रामीण और पुलिस तालाब की निगरानी कर रहे हैं, ताकि कोई पानी का इस्तेमाल न कर सकें.

Last Updated : May 2, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details