पलामू: जिले के लिए जून महीने का पहला दिन राहत भरी खबर लेकर आया है. पलामू में कोरोना से एक और मरीज ठीक हुआ है. जिसके बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग ने पूरे सम्मान के साथ सोमवार को उसे घर भेजा. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, डीपीएम दीपक कुमार ने ठीक हुए व्यक्ति को फल और उपहार दिया.
एक सप्ताह के ईलाज के बाद हुआ ठीक
कोरोना से ठीक हुआ व्यक्ति पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के चेतमा का रहनेवाला है. वह दिल्ली हरियाणा सीमा पर एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था. वह पलामू लौटने के बाद गांव के ही पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. जिसके बाद में उसका स्वाब सैंपल पॉजिटिव आया था. पॉजिटिव निकलने के बाद उसे पीएमसीएच के डेडीकेटेड कोविड केयर में भर्ती किया गया था. जिसके करीब एक सप्ताह के इलाज के बाद वह कोरोना से ठीक हो गया.
ये भी पढ़ें-मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश खुल गया है, अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत