झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन लाख के लालच में आंगनबाड़ी सेविका हुई ठगी का शिकार, रुपये के बदले ठग थमा गए कागज - पलामू खबर

पलामू में आंगनबाड़ी सेविका से ठगी हुई है. बाइक सवार दो युवकों ने छोटे नोट, बड़े नोट का हवाला देकर सेविका से 36 हजार रुपए ठग लिए.

Anganwadi worker cheated in Palamu
Anganwadi worker cheated in Palamu

By

Published : Dec 13, 2021, 9:49 PM IST

पलामू:तीन लाख रुपये के लालच में एक आंगनबाड़ी सेविका ठगी की शिकार हो गई. ठग आंगनबाड़ी सेविका को नोटों के बदले कागज थमा कर फरार हो गए. पूरी घटना पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र की है. कोविड-19 काल के बाद आंगनबाड़ी केंद्र फिर से खुल गए हैं. छतरपुर के इलाके की आंगनबाड़ी सेविका रुकमणी देवी अपने पति के साथ पोषाहार की राशि निकालने भारतीय स्टेट बैंक के छतरपुर शाखा में पहुंची थी. सेविका ने 36 हजार पोषाहार की राशि की निकासी की थी. सेविका के साथ एक अन्य महिला भी मौजूद थी.

ये भी पढ़ें-झांसा देकर ज्वेलरी दुकानदार से लाखों की ठगी, ग्राहक बनकर दिया लालच


पलामू में आंगनबाड़ी सेविका से ठगी

रुपए निकासी करने के बाद सेविका और महिला बैंक से कुछ दूर वन विभाग के नाके पर पहुंच गई थी. इसी क्रम में बाइक से दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने महिलाओं से कहा कि उनके पास लूंगी में तीन लाख रुपये हैं, सभी नोट छोटे हैं. युवकों ने दोनों को बताया कि उन्हें एक व्यक्ति को 40 हजार रुपये देने हैं वह नोट सभी बड़े होने चाहिए. युवकों ने सेविका से कहा कि वह तीन लाख रुपये रख ले और बदले में 40 हजार रुपए दे दे. महिलाओं ने लूंगी में लपेटे कागज को छू कर देखा तो वह नोट की तरह थे. दोनों महिलाएं ठगों के झांसे में आ गई और 36 हजार रुपये दे दिए. दोनों युवकों ने लूंगी में रखे कागज को महिलाओं को दे दिया.


पैसे लेने के बाद दोनों बाइक सवार युवक तेज गति से चले गए. महिलाओं ने लूंगी को खोल कर देखा तो उसमें कागज थे जो नोट के साइज के थे. महिलाओं ने चिल्लाना शुरू किया तब तब दोनों बाइक सवार फरार हो चुके थे. बाद में आंगनबाड़ी सेविका और महिला ने पूरी जानकारी छतरपुर थाना को दी. पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details