पलामूःकुख्यात अपराधी अमन साव के नाम पर जेएमएम नेता सह हॉस्पिटल संचालक संजीव तिवारी को धमकी दी गई. संजीव तिवारी ने पुलिस से धमकी की शिकायत की है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दोनों अपराधी धमकी देते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःपलामू सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को कुख्यात गैंगस्टर अमन साव ने दी जान से मारने की धमकी
मेदिनीनगर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अपराधी मेदिनीनगर के बैरिया के रहने वाला है. इन दोनों से टाउन थाने की पुलिस और वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. जेएमएम नेता संजीव तिवारी ने बताया कि धमकी की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने कहा कि अमन साव के नाम पर रंगदारी मांग की गई. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई. बता दें कि चार दिनों पहले अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल से दुमका सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. पलामू सेंट्रल जेल में रहते हुए अमन साव के गुर्गो ने जेल अधीक्षक को भी धमकी दी थी. जेल में मोबाइल समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा था.
मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. बता दें कि पलामू में किसी राजनीतिक व्यक्ति या व्यापारी वर्ग में अमन साव की पहली धमकी है. गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे सर्च अभियान चला रही है. दोनों युवकों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे भी किए हैं. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है.